बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी / फूड टेक्नोलॉजी) में तृतीय चरण काउंसलिंग हेतु प्रवेश सूचना
रायपुर/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) एवं बी.टेक (फूड टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए तृतीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
इच्छुक अभ्यर्थी 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 के मध्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 है, अतः सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। कॉलेज विकल्प भरते समय विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि एक बार विकल्प सबमिट करने के पश्चात उनमें परिवर्तन संभव नहीं होगा। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन करना चाहिए जिन्होंने 12वीं कक्षा गणित समूह (Mathematics group) से उत्तीर्ण की है। बायोलॉजी (Biology group) से 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं हैं।
प्रोविजनल मेरिट सूची दिनांक 9 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इसके पश्चात दस्तावेज सत्यापन, सीट आवंटन एवं शुल्क जमा कर प्रवेश की प्रक्रिया निम्नानुसार आयोजित की जाएगी
• 11 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी, जिन्होंने PET-2025 अथवा JEE Mains-2025 के माध्यम से आवेदन किया है।
• 12 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के 12वीं गणित समूह आधारित अभ्यर्थी तथा अन्य राज्यों के गणित समूह से पंजीकृत अभ्यर्थी।
प्रत्येक दिवस की काउंसलिंग प्रक्रिया इस प्रकार होगी:
• प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक – दस्तावेज सत्यापन
• अपराह्न 1:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक – सीट आवंटन एवं शुल्क जमा
स्थान: स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, गेट नंबर-03, रायपुर।
प्रत्येक चरण के अंत में "कैटेगरी कन्वर्ज़न राउंड" आयोजित किया जाएगा, जिसमें रिक्त सीटों के आधार पर अभ्यर्थियों को उनकी पसंदीदा कॉलेज प्राथमिकता अनुसार बेहतर विकल्प प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया मेरिट वरीयता एवं विकल्पों की उपलब्धता के आधार पर स्वचालित रूप से की जाएगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर मूल दस्तावेज एवं उनकी छायाप्रतियाँ सहित उपस्थित हों। विलंब अथवा अनुपस्थिति की स्थिति में प्रवेश का अवसर निरस्त किया जा सकता है। प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध हैं।





.jpg)




Leave A Comment