मुख्यमंत्री के मंशानुरूप रायपुर ज़िला प्रशासन की अभिनव पहल "प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ" का शुभारंभ
-कलेक्टर ने कर्मचारियों को कॉल कर जन्मदिन की बधाई दी
रायपुर / हैप्पी बर्थडे आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मैं कलेक्टर बोल रहा हूं, आप स्वस्थ्य रहे, निरंतर प्रगति करे तथा आपका जीवन खुशियों से भरपूर हो।" जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कलेक्टर का कॉल आया तब कर्मचारी प्रफुल्लित हो उठे और कलेक्टर डॉ गौरव सिंह को थैंक्यू कहा। कलेक्टर ने कर्मचारियों को अपना जन्मदिन नजदीकी आंगनबाड़ी या स्कूली बच्चों के साथ मानाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रसाशन की अभिनव पहल "प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां" की शुरुआत की जिसके तहत जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी के तहत आज कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने प्रोजेक्ट की शुरुआत की तथा 6 कर्मचारियों से फोन में बात कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से 20 कर्मचारियों को एसएमएस के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी गई एवं नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जानकारी दी गई।इसी कड़ी में आज श्री दीपक कुमार ध्रुवंशी ने कहा कि अभी शाम 4.56 बजे आदरणीय डॉ. गौरव सिंह जी कलेक्टर रायपुर द्वारा स्वयं मोबाइल के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया गया निश्चित तौर पर यह मेरे लिए अभूतपूर्व पल । रायपुर जिले का यह सौंधी महक आज एक साथ संपूर्ण छत्तीसगढ़ में फैलने लगा है।

.jpg)



.jpg)




Leave A Comment