स्वरांजलि बनी महाराष्ट्र मंडल के अंताक्षरी स्पर्धा की विजेता
- मैराथन संगीतमय प्रतियोगिता में उप विजेता रही झंकार बिट्स, तीसरे स्थान पर मैत्री ग्रुप को करना पडा संतोष
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की ओर से आयोजित सर्व समाज नगर स्तरीय अंताक्षरी प्रतियोगिता में महा फाइनल मुकाबले में स्वरांजलि गुप ने शानदार खिताबी जीत दर्ज की गई। मुख्य अतिथि नि:शक्तजन वित्त व विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया ने बतौर विजेता स्वरांजलि ग्रुप को विनर कप, चार हजार रुपये नकद, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
स्वरांजलि ने कड़ी टक्कर में झंकार बिट्स को 200 अंकों से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। उपविजेता के रूप में झंकार बिट्स को तीन हजार रुपये नकद, रनरअप कप, स्मृति चिन्ह के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए। मैत्री ग्रुप तीसरे स्थान पर रही। उन्हें दो हजार रुपये नकद के साथ कप, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र विशेष अतिथि सीए विकास जैन और वरिष्ठ सभासद शशि वरवंडकर ने मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले व सचिव चेतन दंडवते के साथ दिया।
नगर स्तरीय अंताक्षरी स्पर्धा की संयोजिका मंडल उपाध्यक्ष गीता दलाल के अनुसार सुबह 09:00 बजे मंडल के वरिष्ठ सभासद विजय निमोणकर के दीप प्रज्जवलन से शुरू हुई स्पर्धा में पांच राउंड में छह विजेता स्वरांजलि, झंकार बिट्स, शिवरंजनी, सप्तसुर, तितली ग्रुप और मैत्री ग्रुप फाइनलिस्ट के तौर अंतिम महा मुकाबले के लिए पहुंचीं। चौथा राउंड टाई होने के कारण दो टीमों को फाइनल में स्थान दिया गया।
पहला राउंड झंकार बिट्स, सुरमयी श्रृंखला, रास ग्रुप, तराना ग्रुप, राग राइडर्स और दिव्यांग बालिका ग्रुप के बीच खेला गया। जिसमें 650 अंकों के साथ झंकार बिट्स विजेता रहीं। दूसरा राउंड शिवरंजनी, अरपा पैरी, सुर संतृप्ति, हमसे है जमाना, सावन आया है और सरगम ग्रुप के बीच खेला गया। इसमें 900 अंकों के साथ शिवरंजनी ग्रुप विजेता रही। तीसरा राउंड आरोही ग्रुप, श्रावणी ग्रुप, स्वरांजलि, अवंतिका और स्वर सजनी के बीच खेला गया। इसमें 850 अंकों के साथ स्वरांजलि ग्रुप विजेता बनीं।
प्रतियोगिता में सर्वाधिक रोमांचक चौथे राउंड रहा। इसमें गीत मंजिरी, गुंजन, तितली, निमया (सेवा जतन) फाउंडेशन, सप्तसुर और स्वरागिनी ग्रुप के बीच खेला गया। जिसमें सप्तसुर और तितली ग्रुप के बीच स्पर्धा 1500- 1500 अंकों के साथ टाई रही। अत: दोनों ही टीमों को फाइनल में स्थान दिया गया। स्पर्धा का पांचवें व अंतिम राउंड में मैत्री ग्रुप ने 1050 अंक हासिल कर जीत दर्ज की।
*लगातार 12 घंटे चली स्पर्धा:-* अंताक्षरी प्रतियोगिता सुबह नौ बजे शुरू हुई थी। बगैर रूके मनोरंजक गीत - संगीतमय स्पर्धा लगातार 12 घंटों तक चलने के बाद रात नौ बजे पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हुई।
*दिन चढ़ने के साथ बढ़े दर्शकः-* प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभागी टीम के साथ महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह की दर्शक दीर्घा संगीत प्रेमियों से खचाखच भर गई। ज्यादातर दर्शक अंतिम समय तक दिल थामकर बैठे रहे और पूरे कार्यक्रम का उन्होंने भरपूर आनंद लिया।





.jpg)




Leave A Comment