पशु पालक लक्ष्मीकांत यदु पर एफआईआर दर्ज करने दिया आवेदन
निगम जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को वार्ड 57 के मार्गो में खुले में पालतु पशुओं को छोड़ने के कारण आये दिन दुर्घटना होने के चलते
जोन 4 द्वारा सदर बाजार गोपाल मंदिर के पास मार्ग से आवारा पशुओं की धरपकड़0*
रायपुर/ नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम जोन क्रमाक 4 द्वारा जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव के मार्ग निर्देशन में निगम जोन 4 क्षेत्र के अंतर्गत आवारा पशुओ की धरपकड सहित पशु पालको के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
अभियान के अंतर्गत आज आवारा पशुओं की घरपकड जोन 4 अतर्गत्त सदर बाजार श्री गोपाल मंदिर के सामने मुख्य मार्ग में कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गोठान भेजा गया है।
वही नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव के निर्देश पर जोन क्षेत्र के अंतर्गत पडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में विभिन्न मार्गो में खुले में पालतु पशुओं को पशुपालक श्री लक्ष्मीकात यदु द्वारा बार बार समझाईश दिए जाने के बाद भी सड़क मार्ग पर छोड देने और इस कारण वहाँ मार्ग में आये दिन सडक दुर्घटना होने के चलते संबंधित सिटी कोतवाली पुलिस थाना के प्रभारी के पास शिकायत कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही पशु पालक लक्ष्मीकांत यदु के विरुद्ध करने एफआईआर दर्ज करने आवेदन नगर निगम जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री विरेन्द्र चंद्राकर ने दिया है।





.jpg)




Leave A Comment