महाराष्ट्र मंडल में बैल सजाओ स्पर्धा 23 को, पंजीयन 15 तक
रायपुर। पोला पर्व के अवसर पर महाराष्ट्र मंडल में 23 अगस्त को शाम पांच बजे मिट्टी अथवा लकड़ी के बैल सजाने की स्पर्धा का आयोजन किया गया है। मंडल की सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों चार से नौ वर्ष और 10 से 14 वर्ष में होगी। समिति की प्रमुख प्रिया बक्षी के अनुसार बैल सजाओ स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए अभिभावकों को 15 अगस्त से पहले महाराष्ट्र मंडल में प्रतिभागी बच्चों का पंजीयन कराना आवश्यक होगा। बताते चले कि इस पारंपरिक स्पर्धा के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को तीज- त्योहार, संस्कृति और परंपरा से अवगत कराते हुए उन्हें जोड़कर रखना है।





.jpg)




Leave A Comment