रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी पहुंचे संत कंवरराम कन्या विद्यालय, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी, पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा सहित छात्राओं को सरस्वती योजना में प्रदत्त की, साइकिलें,साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले
रायपुर/ रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर निगम के जोन 4 अंतर्गत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के क्षेत्र कटोरा तालाब में संत कंवर दास कन्या विद्यालय पहुंचे और शासन की अभिनव सरस्वती योजना अंतर्गत वार्ड 57 के पार्षद और निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षक - शिक्षकाओं के साथ मिलकर स्कूल की छात्राओं को साइकिलें प्रदत्त कीं. साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे. रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने छात्राओं को भाई - बहन के स्नेह के पवित्र रक्षाबंधन पर्व की अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें दीं और मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के अंतर्गत सरस्वती योजना अंतर्गत मिली साइकिल का पूर्ण सदुपयोग जीवन में अच्छा समय प्रबंधन कर अच्छे परिणाम लाने करने संकल्प लेने की अपील की.
Leave A Comment