महाराष्ट्र मंडल ने बड़े पैमाने पर रोपे फलदार और छायादार पौधे
-पर्यावरण समिति राजधानी के आउटर में एक और वृहद स्तर पर पौधारोपण करने की तैयारी में
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की पर्यावरण समिति ने दुर्ग जिले के ग्राम रुही में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया। समिति के सदस्यों ने महाराष्ट्र मंडल के ही आजीवन सभासद बूढ़ापारा निवासी मोघे परिवार के फार्म हाउस में नीम, करंज, कचनार, आंवला, पपीता, सीताफल समेत अनेक फलों व छायादार पौधों को रोपित किया।
समिति के समन्वयक अभय भागवतकर ने बताया कि पौधारोपण से पहले तैयारी के रूप में कतारबद्ध गड्ढे किए गए थे। खाद और काली मिट्टी भी विशेष तौर पर मंगवाई गई थी। इसलिए सभी पौधे एक लाइन से सुव्यवस्थित रोपे गए। फार्म में चारों ओर बाउड्री वॉल है और वहां पौधों को नियमित पानी देने की व्यवस्था भी है। अत: पौधों को वृक्ष बनने में देर नहीं लगेगी। साथ ही पौधों को समुचित संरक्षण भी होगा।
ग्राम रूही में मोघे परिवार के फार्म हाउस पौधारोपण के दौरान अर्चना मुकादम, अपर्णा मोघे, अर्चना मोघे, शशांक मोघे, समीर मोघे, पर्यावरण समिति के पुरुष प्रमुख़ वैभव बर्वे, गणेशा जाधव, दिनकर करकशे, पर्यावरण समिति महिला प्रमुख अनघा करकशे, उपप्रमुख़ अर्चना पराडकर सहित अनेक पदाधिकारियों व सभासदों ने अपनी सहभागिता निभाई।

.jpg)



.jpg)




Leave A Comment