महाराष्ट्र मंडल के वल्लभ नगर केंद्र ने बच्चों के साथ किया हनुमान चालीसा पाठ
- रक्षाबंधन के दिन भी महाराष्ट्र मंडल के विभिन्न केंद्रों ने मंदिरों में जाकर राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का किया सामूहिक पाठ*
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से हर शनिवार चलाए जा रहे राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का क्रम इस शनिवार रक्षाबंधन के दिन भी जारी रहा। कई केंद्र की महिलाओं ने अपने -अपने घरों पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के पूर्व पाठ किया। वल्लभ नगर केंद्र की महिलाओं ने प्रियदर्शिनी नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ किया।
आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि वल्लभ नगर केंद्र की ओर से किए गए पाठ के दौरान पहली बार इसमें बच्चे भी शामिल हुए। अगली बार और भी ज्यादा बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले और सह महिला प्रमुख अपर्णा देशमुख के मार्गदर्शन में बच्चों को हनुमान चालीसा का महत्व बताया गया। इस दौरान शोभा पाटिल, कंचन पुसदकर, मनीषा सदन, अपर्णा आठले, खुशी सोनी और दिव्या निकोडे सहित अनेक महिला सभासद उपस्थित रहीं।
महाराष्ट्र मंडल के क्षेत्रवार केंद्रों में राम रक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने के लिए मंडल की ही विभिन्न समितियां के पदाधिकारी व आमजन भी शामिल हुए। रक्षाबंधन होने के कारण प्रति सप्ताह की तुलना में इस बार काफी कम श्रद्धालुओं ने तात्यापारा, रोहिणीपुरम, बूढ़ापारा सहित अनेक केंद्रों में सामूहिक पाठ के लिए वक्त निकाला। आस्था काले के अनुसार अगले हफ़्ते कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा पाठ को लेकर प्रति सप्ताह वाला जोश व उत्साह लौट आएगा।





.jpg)




Leave A Comment