जिला पंचायत सीईओ ने सत्य साईं एफपीओ और 'प्रोजेक्ट नैनो' का किया निरीक्षण
-महिलाओं के उत्पादों की सराहना, ड्रोन तकनीक से उर्वरक छिड़काव का लिया जायजा
रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार बिश्वरंजन ने ग्राम टेकारी, विकासखंड धरसीवा में संचालित सत्य साईं एफपीओ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों और उनकी विपणन व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली और समूह की महिलाओं के प्रयासों की सराहना की। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम गिरौद पहुंचकर जिला प्रशासन की अभिनव पहल "प्रोजेक्ट नैनो" के अंतर्गत ड्रोन तकनीक से किए जा रहे नैनो उर्वरकों के छिड़काव का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि उपसंचालक श्री सतीश अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





.jpg)




Leave A Comment