प्रोजेक्ट आओं बांटे खुशियां: पोषण, प्रेम और प्रसन्नता: बच्चों संग जन्मदिन मना रहे शासकीय कर्मचारी
रायपुर / प्रोजक्ट आओ बांटे खुशियां के तहत श्री लवकेश कुमार मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्री नरोत्तम साहू सहायक ग्रेड 3, रवि चक्रधारी स्वास्थ्य अधिकारी, सुश्री अनीता वर्मा स्वास्थ्य कर्मचारी ने स्कूली बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। उन्होंने उनके साथ केक काटा और उनको अंकुरित चना, केला, बिस्किट, खीर-पूड़ी खिलाकर जन्मदिन की खुशियां बांटी।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज इस प्रोजेक्ट के तहत 20 कर्मचारियों को ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिन का बधाई संदेश भेजा और नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जाकर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने का आग्रह किया ।





.jpg)




Leave A Comment