ब्रेकिंग न्यूज़

 सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर 15 अगस्त से 13 सितम्बर तक वाद-विवाद प्रतियोगिता

 - पांच चरणों में आयोजित प्रतियोगिता में, विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक प्रतिभागी होंगे शामिल

- 15 अगस्त को हाई व हायर सेकेंडरी, 23 अगस्त को विकासखंड, 30 अगस्त को जिला, 6 सितम्बर को संभाग एवं 13 सितम्बर को राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
- 1000 रूपए से लेकर 35000 रूपए तक का पुरस्कार
राजनांदगांव । प्रदेश में सतत रूप से बढ़ती सड़़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में गृह विभाग के सहयोग से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर विद्यालयों से लेकर राज्य स्तर तक 15 अगस्त 2025 से 13 सितम्बर 2025 तक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने तथा यातायात नियमों के पालन को अमल में लाने के लिए जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने, प्रदेश में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, तेज रफ्तार, मोबाइल में बात करते हुए व शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने विषय पर हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन  किया जाएगा। प्रतियोगिता के माध्य से जनसमुदाय एवं युवाओं में यातायात नियमों की शिक्षा प्रदान की जाएगी।
सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा की महत्ता को प्रतिपादित करने विषय पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्याथियों के माध्यम से 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुभारंभ किया जाएगा तथा राज्य स्तर पर 13 सितंबर 2025 तक संपन्न किया जाएगा। इस संबंध में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके अनुसार जिले में कार्य संपादित किया जा रहा है। विकासखंड स्तर पर 23 अगस्त, जिला स्तर पर 30 अगस्त, संभाग स्तर पर 6 सितंबर एवं राज्य स्तर पर 13 सितंबर 2025 को प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के स्कूली छात्र-छात्राओं के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने, वाकपटुता में दक्ष बनाने एवं उन्हें आगे बढऩे के लिए एक मंच प्रदान करना व प्रेरित करना है। स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाने, विशेषकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए आगे आने में उनकी भूमिका एवं कर्तव्य के निर्वहन कर पीडि़त व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने के लिए आगे आने को प्रतिपादित व प्रदर्शित करना है। वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से जनसमुदाय, पालकों में जागृति लाने एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को ग्राम स्तर से ऊपर उठकर आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित करना है।
प्रथम चरण स्कूल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता
वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पांच चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण में हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समुदाय के बीच होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा विषय पर केन्द्रित पक्ष और विपक्ष संबंधित तर्क-वितर्क देने वाले वाद-विवाद के संवाद तैयार कर प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। अंत में इस प्रतियोगिता का निष्कर्ष लोगों को दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए इसकी रोकथाम यातायात के नियमों का पालन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश देने वाले होंगे। यह प्रतियोगिता शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक आयोजित होने वाले स्कूल के कार्यक्रमों के साथ ही संपन्न होगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्कूल से इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले अधिकतम पांच-पांच पक्ष-विपक्ष में बोलने वाले छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। विकासखंड अंतर्गत 15 अगस्त के अवसर पर समस्त हाई- हायर सेकेंडरी स्कूल में होने वाले प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दल में से चयनित 8 से 10 दल विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु आमंत्रित किए जाएंगे। हाई- हायर सेकेंडरी स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
द्वितीय चरण विकासखंड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता
विकासखंड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता शनिवार 23 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगी। विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में हाई व हायर सेकेंडरी से चयनित 8 से 10 वाद-विवाद दल भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता विकासखंड अंतर्गत आने वाले स्कूल प्रांगण में आयोजित की जाएगी। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु भेजा जाएगा। विकासखंड स्तर पर प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप प्रथम 2500 रूपए, द्वितीय 2000 रूपए, तृतीय 1500 रूपए तथा सांतवना पुरस्कार स्वरूप तीन प्रतिभागियों को 1000 रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
तृतीय चरण जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता
जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता शनिवार 30 अगस्त 2025 को सुबह 11 से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले वाद-विवाद दल भाग लेंगे,यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर स्कूल प्रांगण में आयोजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप प्रथम 7000 रूपए, द्वितीय 5000 रूपए, तृतीय 3000 रूपए, संातवना पुरस्कार पांच प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि 2000 रूपए प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
चतुर्थ चरण संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता
संभाग स्तरीय संभाग स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता शनिवार 6 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिला स्तरीय संपन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाद-विवाद दल भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता संभाग मुख्यालय के किसी स्कूल में आयोजित होगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु श्रेष्ठ प्रदर्शन उपरांत प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु भेजा जाएगा। संभाग स्तर पर राशि पुरस्कार प्रथम 11000 रूपए, द्वितीय 8000 रूपए, तृतीय 6000 रूपए, सांत्वना पांच प्रतिभागियों को 3000 रूपए प्रदान किए जाएंगे।
पंचम चरण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन तिथि 13 सितंबर
राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता शनिवार 13 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक समस्त जिले के संभाग स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाद-विवाद की टीम भाग लेंगे। राज्य स्तर पर नगद प्रोत्साहन राशि पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें प्रथम 35000 रूपए, द्वितीय 25000 रूपए, तृतीय 20000 रूपए, सांत्वना पुरस्कार सात प्रतिभागियों को 10000 रूपए दिए जाएंगे। विकासखंड स्तरीय जिला स्तरीय संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तर से प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। वाद विवाद प्रतियोगिता में एक टीम में पांच पांच कुल 10 प्रतिभागी होंगे प्रतियोगिता का विषय वस्तु सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी से होने वाले लाभ एवं इसके नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले संवाद-बातों पर केंद्रित होगा,जो कि कुल मिलाकर अंत में समुदाय व जनसामान्य को अच्छा संदेश देने वाला हो। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 10 मिनट का समय दिया जाएगा। हाई- हायर सेकेंडरी स्कूल से चयनित प्रतिभागियों को ही आगे की प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु विकासखंड, जिला,संभाग एवं राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। प्रतियोगिता हेतु हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर से लेकर विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर एवं राज्य स्तर पर विभिन्न समितियां बनाई गई है एवं निर्णायक मंडल का गठन किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english