तीन दोस्तों की धमतरी में हत्या
रायपुर के पांच दोस्त निकले थे घूमने
ढाबे में हुए विवाद पर हत्या
दो दोस्तों ने भागकर बचाई जान
धमतरी। धमतरी जिले में रायपुर के 3 दोस्तों के मर्डर का वीडियो सामने आया है। ढाबे के बाहर 3 दोस्तों को 6-7 बदमाशों ने धारदार हथियार से वारकर मार डाला। दो युवकों ने भागकर जान बचाई। अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार कार सवार 5 युवक सोमवार की रात धमतरी घूमने निकले थे। तभी ग्राम भोयना के पास स्थित एक ढाबे में कुछ पूछने के लिए रुके। इस दौरान ढाबे में पहले से 6-7 लोग खाना खा रहे थे। तभी किसी बात को लेकर उनमें आपस में झगड़ा हुआ, पहले बहस हुई फिर मारपीट तक बात आ गई। इस दौरान वहां पहुंचे तीन दोस्तों पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले एक दोस्त को 100 मीटर तक दौड़ाते हुए ले गए और उसके सीने पर चाकू से वार किया। सभी बदमाश नशे में थे और ढाबे में गाली-गलौज कर रहे थे, जो भी आता उसे मार रहे थे। वारदात के बाद 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सूरज तांडी, रायपुर, नितिन तांडी रायपुर और आलोक ठाकुर रायपुर के रूप में हुई है।





.jpg)




Leave A Comment