कलेक्टर ने जनदर्शन में दिव्यांग राजूराम को प्रदान किया बैटरी चलित ट्राय सायकल
ट्राय सायकल पाकर प्रसन्नचित होकर राजूराम ने बताया इसे अपने लिए सहारा एवं मददगार
बालोद/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज कलेक्टर जनदर्शन में चलने-फिरने में हो रही असुविधा के कारण ट्राय सायकल की मांग लेकर पहुँचे गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम ढाबाडीह के 53 वर्षीय दिव्यांग श्री राजूराम को बैटरी चलित ट्राय साइकल प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने दिव्यांग श्री राजूराम को कुशलक्षेम पूछा और नया ट्राय सायकल मिलने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। जनदर्शन में अपने मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने के उपरांत कलेेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार तत्काल ट्राय सायकल मिलने पर दिव्यांग श्री राजूराम बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। दिव्यांग राजूराम ने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जनदर्शन में पहुँचने वाले लोगों के समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला प्रशासन की बेहतर व्यवस्था की भूरी-भूरी सराहना की। दिव्यांग राजूराम ने बताया कि दिव्यांगता के कारण उसे चलने-फिरने में बहुत कठिनाई होती है। जिसके कारण उसके लिए ट्राय सायकल की उपलब्धता अनिवार्य हो गया था। राजूराम ने कहा कि कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा से आज मुलाकात करने के पश्चात् उनके निर्देशन में आज उन्हें नया बैटरी चलित ट्राय सायकल प्राप्त हुआ है। जिसके माध्यम से उन्हें अपने दैनिक क्रियाकलापों को पूरा करने के अलावा आवश्यक कार्यों के लिए आने-जाने में बहुत सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि यह ट्राय सायकल उनके लिए अत्यंत उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। दिव्यांग राजूराम ने जिला प्रशासन द्वारा उनके मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए तत्काल बैटरी चलित ट्राय सायकल प्रदान करने के लिए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित बालोद जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल एवं वन मण्डलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

.jpeg)



.jpg)



.jpg)




Leave A Comment