अभनपुर एसडीएम रवि सिंह ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन
रायपुर / ’प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ’ के तहत अभनपुर एसडीएम श्री रवि सिंह ने प्राथमिक शाला पी जामगांव में अपने जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने न्योता भोज का आयोजन किया जिसमें सभी बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन कराया, साथ ही सभी बच्चों को उपहार के रूप में पेन, पेंसिल और कॉपी भेंट किया | उन्होंने कहा की आज बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर अच्छा लगा, यह छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का सराहनीय पहल है |




.jpg)








Leave A Comment