रायपुर जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
-“मेरा भारत, मेरा वोट” थीम पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए अधिकारी, कर्मचारियों को किया सम्मानित
रायपुर / जिले में आज 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह और लोकतांत्रिक गरिमा के साथ मनाया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” तथा टैगलाइन “भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक” रही।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सेमिनार हॉल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जोरा, रायपुर में किया गया, जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ श्री यशवंत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री कुमार ने मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने एक प्रेरक प्रसंग साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार मतदान में भाग न लेने का प्रभाव भविष्य के निर्णयों पर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यदि नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं, तो उन्हें ऐसे निर्णय स्वीकार करने पड़ते हैं जिनमें उनकी कोई भागीदारी नहीं होती। उन्होंने सभी नागरिकों से संवेदनशीलता, निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ मतदान करने का आह्वान किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नवपंजीकृत युवा मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि वे अब लोकतंत्र की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने जिले द्वारा निर्वाचन कार्यों में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी कार्यों की सराहना हुई है, जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।
कार्यक्रम में श्री कुमार द्वारा युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र वितरित किए गए। साथ ही जिले की सातों विधानसभाओं से 21 बी.एल.ओ., निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में कार्यरत 54 कर्मियों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के 30 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। लोकतंत्र में हर एक वोट कीमती होता है और यही वोट देश की दिशा व दशा तय करता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य भी है।
इस अवसर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन कुमार ठाकुर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।












Leave A Comment