माय भारत द्वारा दुर्गा कॉलेज रायपुर में “फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला” का सफल आयोजन
रायपुर। मेरा युवा भारत द्वारा दुर्गा कॉलेज, रायपुर में “फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला” का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को केंद्र प्रायोजित प्रमुख योजनाओं की पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी प्रदान करना तथा उन्हें समुदाय में बदलाव के उत्प्रेरक के रूप में सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं रायपुर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि युवा देश की धड़कन हैं और यदि वे योजनाओं की सही जानकारी रखेंगे, तो अपने समुदाय को जागरूक करने और लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। एम.वाई. भारत, रायपुर के उप निदेशक श्री अर्पित तिवारी ने प्रतिभागियों को एम.वाई. भारत पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया और उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल युवाओं को सरकारी योजनाओं, अवसरों और कार्यक्रमों से जोड़ने का सशक्त मंच है।
दुर्गा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करते हैं। सहायक प्राध्यापक सुश्री सुनीता चंसोरिया ने विद्यार्थियों से इस ज्ञान को समाज में फैलाने का आह्वान किया।
कार्यशाला में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के संसाधन व्यक्तियों ने पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और शिकायत निवारण तंत्र पर विस्तृत प्रस्तुति दी तथा पोर्टल पर लाइव आवेदन प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेषज्ञों ने मिशन वात्सल्य, पॉक्सो अधिनियम और महिला एवं बाल कल्याण से जुड़ी अन्य केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही हेल्पलाइन 1098 के महत्व पर प्रकाश डाला।
सत्र के दौरान प्रस्तुतिकरण, प्रश्नोत्तर, अनुभव साझा करने और समूह गतिविधियों जैसे सहभागी तरीकों का प्रयोग किया गया। आयोजन में स्वयंसेवक संदीप, नीलीमा, फ़िज़ा और गीत ने सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर 120 से अधिक विद्यार्थियों ने माय भारत पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर भागीदारी की।




.jpg)








Leave A Comment