नगर निगम भिलाई देगा स्वच्छता के क्षेत्र में रिवाल्विंग अवार्ड
भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेस्ट वार्ड, बेस्ट कॉलेज और बेस्ट स्कूल का अवार्ड दिया जाएगा। भिलाई महापौर नीरज पाल और आयुक्त राजीव पांडेय द्वारा नवाचार करते हुए विशेष पहल किया गया है । शहर के स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ कॉलेज एवं स्कूल का प्रति दो माह में चयन कर रिवाल्विंग अवार्ड दिया जाएगा। अवार्ड हेतु चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है । चयन की प्रक्रिया में स्वच्छता का हर एक पहलू को ध्यान दिया गया है। स्वच्छता एवं जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, सभी विभिन्न पहलुओं में अलग-अलग पूर्णांक निर्धारित है। वार्ड स्कूल एवं महाविद्यालयों के स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष एजेंसी द्वारा मूल्यांकन करते हुए प्राप्तांक दिया गया है।स्वछतम वार्ड, स्कूल एवं कॉलेज को प्रथम, द्वितीय और तृतीय रिवाल्विंग अवार्ड महापौर के हाथों 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा । इस संबंध में जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली द्वारा प्रदान किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि सादर आमंत्रित हैं।


.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment