जनपद सहकारिता सभापति ने अधिकारियों से कहा- खाद की समस्या को तुरंत दूर करें
जनपद कार्यालय अभनपुर के सभागार में सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक
अभनपुर / जनपद कार्यालय अभनपुर के सभागार में सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री इंद्र कुमार साहू की प्रमुख उपस्थिति रही। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता सहकारिता सभापति श्रीमती चंचल राजा दीवान ने की। प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारियों में सदस्य गण श्री कमल तारक एवं श्रीमती नंदनी महेंद्र खुटियारे सहकारिता विभाग के सीईओ अशोक साहू, उद्योग विभाग से कुलेश्वर उइके, खाद्य विभाग से श्रद्धा चौहान, श्रम निरीक्षक राकेश वर्मा, जिला सहकारी बैंक से साहू जी एवं यादव जी तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त प्राधिकृत अधिकारी राजा दिवान, राधवेंद्र साहू, विजय सिंहा, छबीराम साहू,सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश ढीड़ी, भी बैठक में शामिल हुए।खाद संकट पर विधायक की नाराजगी
विधायक इंद्र कुमार साहू ने बैठक में सहकारी समितियों में खाद की कमी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "खाद की उपलब्धता के बावजूद यदि वह समितियों तक नहीं पहुंच रही है, तो यह चिंताजनक विषय है।" उन्होंने सहकारिता विभाग के सीईओ को निर्देशित किया कि तत्काल खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके।
श्रमिकों के पंजीयन की जांच के निर्देश
विधायक ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांवों में जाकर श्रमिकों की वास्तविक स्थिति का आकलन करें, तथा यह सुनिश्चित करें कि उनका पंजीयन व श्रम कार्ड बना है या नहीं। उन्होंने कहा कि हर श्रमिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
राशन वितरण व्यवस्था पर भी हुई चर्चा
खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि उचित मूल्य की दुकानों में समय पर खाद्यान्न का भंडारण हो और आम जनता को समय पर राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। विधायक ने यह भी कहा कि इस व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बेरोजगारी दूर करने उद्योग विभाग को निर्देश
विधायक ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को "मुद्रा लोन" जैसी योजनाओं को गंभीरता से लागू करने और जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि "युवाओं में काम करने की ललक बढ़े और वे आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देना जरूरी है।"
व्यापक चर्चा और स्पष्ट निर्देश
बैठक में सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और विधायक ने अधिकारियों से जमीनी स्तर पर कार्य करने तथा जनता के बीच जाकर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।




.jpg)








Leave A Comment