रजत जंयती वर्ष के अवसर पर बालोद जिले में आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम
-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा
बालोद । छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2025-26 में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ बालोद जिले में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में संबंधित विभाग की अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार रजत जंयती वर्ष के अवसर पर निर्धारित तिथियों पर विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सीईओ श्री चंद्रवंशी ने सभी विभाग प्रमुखों को राज्य शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर निर्धारित तिथियों में अपने-अपने विभागों से संबंधित गतिविधियों के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में श्री चन्द्रवंशी ने विभागवार निर्धारित तिथियों के अनुसार आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। बैठक में जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्रेश ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगदास साहू, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री पीयूष देवांगन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।




.jpg)



.jpg)




Leave A Comment