ऑयल पाम योजना के तहत दिया जा रहा है आर्थिक सहायता के साथ-साथ तकनीकी मार्गदर्शन
बालोद । सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल-ऑयल पाम योजना संचालित की जा रही है। राज्य में ऑयल पॉम की व्यावसायिक खेती की संभावनाओं को देखते हुए इसे प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में विशेष पहल की जा रही हैं, जिससे कृषकों को आर्थिक सहायता के साथ तकनीकी मार्गदर्शन युद्यानिकी विभाग के मैदानी अमलों द्वारा दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ऑयल पाम पौध रोपण के चतुर्थ वर्ष में फलन प्रारंभ हो जाता है। इसके फलों की खरीदी संबंधित ऑयल पॉम कंपनी द्वारा की जाएगी। जिले में वर्ष 2025-26 के लिए योजना अंतर्गत किसानों को लाभ प्रदान किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 143 पौध प्रति हेक्टेयर पर 100 प्रतिशत विभागीय अनुदान पर प्रदाय किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 500 हेक्टेयर का लक्ष्य है। आॅयल पॉम का रखरखाव के लिए प्रथम से चतुर्थ वर्ष तक प्रति हेक्टेयर 5250 रुपए का अनुदान खाद, दवा एवं उर्वरक, गैप फिलिंग, सिंचाई कार्य के लिए दिए जाएंगे। अंतरवर्ती फसल उद्यानिकी एवं अन्य तिलहन के लिए अनुदान राशि 5250 रूपये प्रति हेक्टेयर प्रत्येक वर्ष, ट्रिप इरिगेशन के लिए 14130 रूपये प्रति हेक्टेयर राशि का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह 2 हेक्टेयर या 2 हेक्टेयर से अधिक ऑयल पाम रोपित करने वाले कृषकों को प्रति बोरवेल 50 हजार या 50 प्रतिशत (जो कम हो) अनुदान दिया जाएगा। पम्पसेट के लिए सामान्य कृषकों को 22,500 प्रति पम्प व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजात्ति, सीमांत, महिला कृषकों को 27 हजार रुपए तक अनुदान अधिकतम 15 एचपी तक का डीजल, इलेक्ट्रिक पम्प पर दिया जाएगा। दुर्ग के अहेरी नर्सरी में नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल-ऑयल पाम योजना के तहत ऑयल पाम की खेती के लिए 3 एफ ऑयल पॉम कंपनी लिमि द्वारा पौधे प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी डौण्डीलोहारा श्री अनिल साहू (मो.नं. 7415793724), ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बालोद श्री अनिल महिलांगे (मो.नं. 8889075762), ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी डौण्डी श्री विजय निकोसे (मो.नं. 6265269639), ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी गुण्डरदेही श्री दिनेश जोशी (मो.नं. 971346348), उद्यान विकास अधिकारी श्री अजय अलेक्टजेंडर (मो.नं. 9685580055) एवं 3 एफ आॅयल पाॅम कंपनी मैनेजर बालोद श्री रोहित साहू (मो.नं. 9685097312) से संपर्क कर सकतेे हैं।

.jpg)


.jpg)



.jpg)




Leave A Comment