79वें स्वतंत्रता दिवस पर स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रबंध संचालक श्री विश्वदीप ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया
रायपुर/ 79वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सिटी कोतवाली चौक स्थित कार्यालय परिसर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया. रायपुर स्मार्ट सिटी के सी ओ ओ और नगर निगम अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, महा प्रबंधक सुश्री ऋचा चंद्राकर, प्रबंधक और निगम कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, सहायक प्रबंधक और नगर निगम उप अभियंता श्री योगेन्द्र साहू, श्री शुभम तिवारी सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान किया. प्रबंध संचालक और नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दीं.












Leave A Comment