स्वतंत्रता दिवस पर हमें अपने कर्तव्यों के पालन का लेना होगा संकल्पः काले
- महाराष्ट्र मंडल के सभी प्रकल्पों में विविध आयोजनों के साथ किया गया ध्वजारोहण
रायपुर। भारत देश के स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के अवसर पर महाराष्ट्र मंडल के चौबे कॉलोनी स्थित कार्यालय भवन, सखी निवास, बाल वाचनालय शंकर नगर और संत ज्ञानेश्वर स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा रोहण करने के बाद एक से एक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने राष्ट्र प्रथम का संदेश देकर बेहतर सेहत के लिए खान पान पर विशेष ध्यान पर जोर दिया।
चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने ध्वजारोहण कर सभी से अपन कर्तव्यों के पालन का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आज मैं सुबह घर से निकला और मंडल पहुंचने तक मुझे बहुत से सफाई कर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते नजर आए। उन्होंने यह बिल्कुल नहीं सोचा का आज छुट्टी का दिन है। हम सभी को भी अपने कर्तव्यों का इसी तरह पालन करने का संकल्प आज लेना होगा। कार्यक्रम को दिव्यांग बालिका विकास गृह प्रभारी प्रसन्न निमोणकर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर दिव्यांग बालिका महालक्ष्मी साहू, संजना टंडन, सीमा सारथी और कम्लेश्वरी साहू ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में दीपक किरवईवाले, योगेश शर्मा, सुबोध टोले, दीपक पात्रीकर, निरंजन पंडित, नवीन देशमुख, सचिंद्र देशमुख, अभय भागवतकर, किशोर साहू, नमिता शेष, दिव्या पात्रीकर, आस्था काले, मंडल प्रबंधक बी नंदिनी नायडू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
संत ज्ञानेश्वर विद्यालय: जंक फूड से दूर रहें बच्चे: मेघानी
संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में जोन क्रमांक 10 के अध्यक्ष व पार्षद सचिन मेघानी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर उन्होंने बच्चों से जंक फूड से दूर रहने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि भूख लगने पर रोटी में शक्कर मिलाकर खाएं लेकिन जंक फूड को न कहना सीखे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में दूसरी से कार्तिक दास ने हिंदी में स्पीच, चौथी से ऋषि ने इंग्लिश स्पीच और पांचवी की आस्था चतुर्वेदी ने लोगो गीत प्रस्तुत किया। वहीं मानवी चेलक, रीता चंद्रा ने देशभक्ति से ओतप्रोत स्पीच प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा जालियांवाला बाग पर आधारित मंचीय प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी।
शंकर नगर बाल वाचनालय का होगा जर्णोद्धार: संजय
शंकर नगर स्थित बाल वाचनालय में विचार नागरिक आपूर्ति निगम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय श्रीवास्वतव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने बाल वाचनालय के पुराने हो चुके भवन के जीर्णोद्धार की बात कही। इस अवसर पर शंकर नगर पार्षद राजेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, वाचनालय प्रभारी रेणुका पुराणिक सहित बड़ी संख्या में शंकर नगर और सड्डू महिला केंद्र की महिलाएं उपस्थित थीं।
सखी निवास, कामकाजी महिला वसती गृह
महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित सखी निवास, कामकाजी महिला वसती गृह में सखी निवास प्रभारी नमिता शेष ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी से स्वच्छता के प्रति संकल्प लेने की बात कहीं। ध्वजारोहण में सखी निवास में रहने वाली बच्चियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इससे पहले महाराष्ट्र मंडल भवन में देशभक्ति के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय ध्वज का रोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान में मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, चेतन गोविंद दंडवते, दीपक पात्रीकर, दिव्या पात्रीकर, सुबोध टोले, निरंजन पंडित, अभय भागवतकर, नवीन देशमुख और अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।












Leave A Comment