कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
शिक्षा व्यवस्था सुधार हेतु दिए निर्देश, बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दें
रायपुर/ पंडित गिरजाशंकर मिश्रा शासकीय उच्च माध्यमिक शाला, रायपुरा में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी बीईओ एवं प्राचार्यों ने भाग लिया।
बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालयों की जिम्मेदारी, बच्चों की पढ़ाई और शिक्षकों के दायित्व को लेकर गहन चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. सिंह ने स्पष्ट कहा कि विद्यालयों के समग्र सुधार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्राचार्यों पर है।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि :- बच्चों की अनुपस्थिति पर नियंत्रण – अनुपस्थित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु प्राचार्य अभिभावकों से संवाद करें, ग्राम पंचायत व सरपंच की मदद लें तथा घर-घर जाकर प्रेरित करें। शिक्षकों की जवाबदेही – यदि कोई शिक्षक पढ़ाने में अक्षम पाया जाता है तो उनकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। ऐसे शिक्षकों को ऑनलाइन मॉड्यूल व वीडियो लेक्चर से प्रशिक्षित करने की व्यवस्था भी की जाएगी। सिलेबस की समयबद्ध समीक्षा – प्रत्येक माह सिलेबस की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। निर्धारित समय पर सिलेबस पूरा न होने पर संबंधित शिक्षक व प्राचार्य जिम्मेदार होंगे। स्मार्ट क्लास का उपयोग – जिन विद्यालयों में शिक्षक की कमी है वहाँ स्मार्ट क्लास, टीवी और वेब ड्राइव का प्रयोग कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा | विशेष परियोजनाएँ : प्रोजेक्ट दधीच :- अंगदान व पुस्तक दान की प्रेरणा दी। प्रोजेक्ट छांव : स्वास्थ्य एवं वेलनेस संबंधी पहल | शिक्षक-निर्मित वीडियो :- विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं को समझाने हेतु छोटे वीडियो तैयार कर यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
बैठक में हरियर पाठशाला, प्रोजेक्ट धड़कन सहित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर डॉ. सिंह ने निर्देश दिया कि सभी विषयों एवं स्कूलों की ब्लॉक स्तर पर समीक्षा बैठक नियमित रूप से की जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती, डीएमसी श्री केएस पटले, एपीसी श्री अरुण शर्मा समस्त बीईओ एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।












Leave A Comment