कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ड्रोन तकनीक से नैनो डीएपी छिड़काव का लिया जायजा
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने तथा नवीन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आरंग तहसील के ग्राम लखौली में ड्रोन तकनीक के माध्यम से किए जा रहे नैनो डीएपी छिड़काव का जायजा लिया।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा ड्रोन तकनीक के माध्यम से नैनो डीएपी का छिड़काव न केवल श्रम और समय की बचत करता है, बल्कि फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में भी सहायक है।
जिले में नैनो डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता है और किसानों को समय पर खाद का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, आरंग एसडीएम श्रीमती अभिलाषा पैकरा, रायपुर एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे सहित कृषि विभाग एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।












Leave A Comment