मोर रायपुर, मोर जिम्मेदारी’ को अपनाकर रायपुर बनेगा नंबर-वनः कडु
शहर की स्वच्छता के लिए लाने होंगे आदतों में छोटे-छोटे बदलावः श्रीमती आप्टे
- स्वतंत्रता दिवस एवं राज्य रजत जयंती उत्सव में ‘फिट रायपुर’ विषय पर टाउन हॉल में विमर्श का आयोजन
रायपुर। स्वतंत्रता दिवस एवं राज्य रजत जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन रायपुर एवं नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा सोमवार को टाउन हॉल में ‘फिट रायपुर: हेल्थ टिप्स – व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्वच्छता’ विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेसडर एवं समाजसेवी श्रीमती शुभांगिनी आप्टे तथा नगर निगम के सहायक अभियंता एवं स्वच्छ भारत अभियान के सहायक नोडल अधिकारी श्री योगेश कडु ने इस विमर्श में सहभागिता की। श्रीमती आप्टे ने श्रोताओं को कपड़े के थैले भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि हम घर की सफाई की चिंता तो करते हैं, लेकिन बाहर कचरा फेंककर उसकी जिम्मेदारी सफाईकर्मियों या नगर निगम पर डाल देते हैं। जब घर के सामने सब्जीवाला आता है, तो हम उससे प्लास्टिक की थैली में सब्जी मांगते हैं, घर से टोकरी या कपड़े का थैला नहीं लाते। हमें अपनी आदतों में ऐसे छोटे-छोटे बदलाव लाने होंगे, इससे शहर स्वच्छ होगा, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।
*हमारे संस्कार और स्वभाव में निहित है स्वच्छता*
श्री योगेश कडु ने घर से कचरा एकत्रण से लेकर प्रसंस्करण एवं रीसाइकलिंग तक की पूरी प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार और स्वभाव में स्वच्छता निहित है। हमारी संस्कृति एवं वेद-पुराणों में भी किसी अनुष्ठान या पूजा से पूर्व स्वच्छता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों के कचरे के निष्पादन एवं पुनर्चक्रण की प्रक्रिया के साथ-साथ मैकेनाइज्ड स्वीपिंग तथा नाले-नालियों के गंदे जल को परिष्कृत करने की तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी। स्वच्छ एवं सुंदर रायपुर के निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि ‘मोर रायपुर, मोर जिम्मेदारी’ को अपनाकर ही रायपुर स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 स्थान प्राप्त कर सकता है।












Leave A Comment