वीर नारायण सिंह की जयस्तंभ चौक प्रतिमा के शिलालेख को तत्काल सुधार कर लगाया गया
- महापौर मीनल चौबे ने शिलालेख प्रतिमा स्थल का किया निरीक्षण
रायपुर - कतिपय अज्ञात शरारती तत्वो द्वारा जयस्तंभ चौक के किनारे स्थित अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थल पर उनकी सादर स्मृति में लगाये गये शिलालेख को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास की जानकारी मिलते ही इसे तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर के जोन 4 द्वारा तत्काल शिलालेख सुधरवाकर ससम्मान सादर स्मृति में शहीद वीरनारायण सिंह प्रतिमा स्थल पर लगवाया।
नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जयस्तंभ चौक के किनारे स्थित अमर शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा स्थल में तत्काल सुधरवाकर लगाये गये शिलालेख एवं प्रतिमा स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव की उपस्थिति में किया। महापौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम वीर शहीद भारत माता के सपूत माटी के लाल अमर शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को देश का प्रत्येक नागरिक युगो-युगो तक सादर ससम्मान स्मरण करता रहेगा और प्रत्येक नागरिक को उनके अमर बलिदान से जीवन में राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की सकारात्मक उर्जा शक्ति प्राप्त होती रहेगी।












Leave A Comment