इतिहासकार प्रोफेसर रमेन्द्रनाथ मिश्र ने रायपुर की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला, धरोहरों का संरक्षण करने पर विशेष बल दिया
-राज्य वित्त विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी अरविंद मिश्रा ने रायपुर की कला व साहित्य पर डाला प्रकाश
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये जा रहे छत्तीसगढ़ राज्य रजत महोत्सव के अंतर्गत रायपुर जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के संयुक्त आयोजन के तहत रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, रायपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार विश्वरंजन के निर्देश पर आज ऐतिहासिक टाउनहाल में किस्से कहानियों में रायपुर आयोजन रखा गया। संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन में इतिहासकार प्रोफेसर रमेन्द्रनाथ मिश्र ने दूधाधारी मठ, महामाया मंदिर, बूढ़ातालाब, महाराजबंध तालाब, आनंद समाज वाचनालय, महाकौशल कला विधिका सहित रायपुर शहर की ऐतिहासिक घरोहरो की ऐतिहासिकता महत्व पर प्रकाश डालते हुए शहर की ऐतिहासिक धरोहरो को संक्षण किये जाने का कार्य राष्ट्र व समाज के हित में करने पर विशेष बल दिया।
आयोजन में राज्य वित्त विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा ने रायपुर शहर के साहित्य और कला के क्षेत्र में हुए विकास के सोपान पर प्रकाश डाला और नागरिको को शहर के समृद्धशाली साहित्य और कला की संस्कृति की झलक से अवगत करवाया। कार्यक्रम समन्वयक रायपुर स्मार्ट सिटी के पूर्व महाप्रबंधक श्री आशीष मिश्रा ने किस्से कहानियों में रायपुर के राज्य रजत महोत्सव अंतर्गत किये गये आयोजन के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला। आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री शशांक शर्मा की उपस्थिति रही। मंच पर साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा, इतिहासकार प्रोफेसर रमेन्द्रनाथ मिश्र, राज्य वित्त विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा का रजत जयती महोत्सव आयोजन के रायपुर जिला प्रशासन नोडल अधिकारी सहायक संचालक रोजगार श्री केदार पटेल और नगर निगम नोडल अधिकारी उपायुक्त डॉ. अजलि शर्मा ने श्रीफल शॉल स्मृति चिन्ह देकर रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर नगर निगम सस्कृति विभाग की ओर से सम्मानित किया।












Leave A Comment