शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय के बच्चों ने नशा मुक्ति विषय पर मानव के दुश्मन नाटक का दिया मंचन किया
रामपुर-छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के दिशा- निर्देश अनुरूप राजधानी रायपुरशहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम रायपुर संस्कृति विभाग द्वारा ऐतिहासिक टाउन हॉल में दिनांक 15 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित किये जा रहे रजत जयंती महोत्सव के विविध सांस्कृतिक आयोजन के क्रम में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय के श्रवण बाधित बच्चों द्वारा नशा मुक्ति विषय पर विशेष नाटक' मानव का दुश्मन' का मंचन किया गया।
वर्तमान में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2025 तक नशा मुक्त भारत अभिमान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस कड़ी में श्रवण बाधिता विद्यार्थियों द्वारा साइन लैंग्वेज में विशेष नाटक का मंचन ऐतिहासिक टाउन हॉल में किया गया। बच्चों ने नाटक में नशे से होने वाली समस्याओं का समाधान दृढ़ इच्छा शक्ति से करने का संदेश दिया। नाटक के सभी कलाकार शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय में कक्षा 10 वीं से 12वीं कक्षा तक में अध्ययनरत हैं।
विद्यार्थी कलाकारों के नाम हैँ - कु. भुमिका साहू भारत माता (कक्षा 12वीं), मास्टर मौर्य सेन: राक्षस, (कक्षा-11 वीं) मास्टर प्रकाश ध्रुव, सिगरेट (कक्षा 11 वीं) मास्टर - विनोद देहारे - शराब (कक्षा-11 वीं), मास्टर. दीनबंधु साहू- ड्रग्स (कक्षा-11 वीं) मास्टर नीलकमल चौहान - तम्बाकू (कक्षा-11 वीं) एवं मास्टर नंद कुमार निर्मल्कर - पान (कक्षा-10वीं) की भूमिका शानदार तरीके से निभायी। बाटक का निर्देशन विशेष शिक्षिका - श्रीमती मुटुका पाण्डेय ने किया।
नाटक मंचन के उपरांत विद्यार्थी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए रायपुर नगर पालिक निगम उपायुक्त एवं जिला अधिकारि ने बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदत्त किया।












Leave A Comment