विधायक सुनील सोनी ने खो-खो पारा स्कूल में 33 छात्राओं को सायकल प्रदान की
रायपुर - आज रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर निगम जोन 5 के महत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 42 क्षेत्र अतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खोखो पारा में पहुंचकर वार्ड 42 पार्षद एवं नगर निगम जोन 5 अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल औऱ शासकीय स्कूल खोखोपारा स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सी. वर्मा सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षक, शिक्षिकाओ, कर्मचारियों, स्कूल के छात्र-छात्राओ की उपस्थिति में शासन के स्कूल शिक्षा विभाग की सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत स्कूल में अध्ययनरत 33 छात्राओ को नई सायकल वितरीत की ।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने मच से खो खो पारा स्कूल में शेड और रंगमंच निर्माण सहित अन्य आवश्यक कार्य करवाने रायपुर दक्षिण विधायक निधि के जनसम्पर्क स्वेच्छानुदान मद से 10 लाख रु का अनुदान देने की घोषणा की।
दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने विद्या की प्रतीक देवी माता सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती सायकल योजना में सायकल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल की छात्राओ द्वारा सरस्वती क्वदना की प्रस्तुति की गई। दक्षिण विधायक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं संकल्प लेने अपील की कि स्कूल निकलते समय घर में अपने से बडो और बुजुर्गो का प्रतिदिन आशीर्वाद लेकर स्कूल आए ताकि इससे सभी बच्चो को जीवन में सफल होने प्रेरणाशक्ति मिल सके।












Leave A Comment