ब्रेकिंग न्यूज़

 तीज महोत्सव और ब्यूटी कार्निवल में रैंप पर दिखा फैशन का जलवा, पूजा बनीं तीज क्वीन

 
-ब्यूटी कार्निवल में 27 प्रतिभागियों ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा 
-तीज पर व्रती महिलाओं के लिए करेला वितरण 
टी सहदेव
भिलाई नगर। जेके फाउंडेशन, डायमंड क्लब और वनबंधु की मेजबानी में रविवार को शहर के होटल अमित पार्क में तीज महोत्सव एवं ब्यूटी कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें, पूजा यादव को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया, जबकि मोनिका भारद्वाज ने फर्स्ट रनरअप तथा पूजा भास्करन ने सेकंड रनरअप का टाइटल जीता। जहां जूरी के तौर पर लोक अदालत, दुर्ग की स्थायी सदस्य डॉ नेहा गुप्ता तथा छालीवुड अदाकारा सारू दुबे मौजूद थीं, वहीं विधायक रिकेश सेन एवं एचटीसी, भिलाई के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी ने फैशन कार्निवल को खास बना दिया। इसका आयोजन जेके फाउंडेशन की संस्थापक एवं वनबन्धु चैप्टर अध्यक्ष टी जयारेड्डी, एमरल्ड लीडर के शिवराज शुक्ला व रमा शुक्ला तथा असिस्टेंट स्पोर्ट्स डायरेक्टर कल्पना स्वामी ने किया।
टैलेंट राउंड में जमकर मचाया धमाल 
ब्यूटी कार्निवल में 27 प्रतिभागियों ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा था, जिनमें से 13 प्रतिभागियों का टैलेंट राउंड के लिए चयन किया गया। इस राउंड में प्रतिभागियों ने हिंदी, छत्तीसगढ़ी एवं तेलुगु फिल्मी गानों पर नृत्य करके जमकर धमाल मचाया। इसके अलावा भरतनाट्यम एवं संवाद अदायगी ने भी सबको अपनी ओर आकर्षित किया। जूरी ने इंटेलिजेंस विथ ब्यूटी, स्टेज कवरेज, आई कॉनटेक्ट, गायन, नृत्य, डायलॉग डिलीवरी तथा लिप्सिंग की कसौटी में ऋचा शर्मा को बेस्ट स्माइल, नंदिनी को बेस्ट कैटवॉक, प्रियंका यादव को बेस्ट मैकअप, डॉ भावना दिवाकर को बेस्ट ड्रेसअप, पूजा सिंह को बेस्ट कॉन्फिडेंस, नीता गढ़ेवाल को बेस्ट हेयरस्टाइल तथा पूजा कर्मकार को बेस्ट डान्स में खरा पाया। खुशबू ने खास और खूबसूरत अंदाज में एंकरिंग कर सबको बांधकर रखा।
रैंप पर इन्होंने भी की कैटवॉकिंग 
कैटवॉकिंग में बिंदु, नीमा, वर्षा, उमा स्वामी, रेणुका, सोनी, प्रिया, राज कौर, पूर्णा, ईशा, उत्तरा, भवानी, ज्योति, कलय वाणी, सरोज, संध्या तथा मीणा भी शामिल थीं। फैशन शो में बिजनेस वुमन अनीता पांडे, बिल्डर विष्णु पाठक, समाजसेविका ममता गोस्वामी व रीता विश्वकर्मा, पूजा मिश्रा, सोनिया आनंद, रत्ना और राहुल दुबे का विशेष सहयोग रहा, जबकि क्राउन होल्डर्स में प्रीति त्रिपाठी, किरण रात्रे, टी जयाप्रदा, रुचि जैन, जूली गुप्ता, पूनम साहू, ममता सोनवानी तथा ज्योति शांडिल्य शामिल हैं। इस अवसर पर सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।
तीज पर व्रती महिलाओं के लिए करेला वितरण 
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि फैशन कार्निवल के नतीजे कुछ भी हों, हमें मिल जुलकर रहना है। उन्होंने समय समय पर धार्मिक, सांसकृतिक एवं फैशन शो आयोजित कराने के लिए जेके फाउंडेशन की संस्थापक टी जयारेड्डी की सराहना भी की। उन्होंने तीज में करू भात खाकर व्रत शुरू करने वाली महिलाओं के सामने करेले की हो रही दिक्कत को लेकर कहा कि प्रदेश में बहुत बड़ी तादाद में माताएं और बहनें एक साथ करू भात खाकर व्रत शुरू करती हैं, उन्हें करेला उपलब्ध कराने के लिए मैं पिछले 25 वर्षों से किसानों से टनों में करेला उठाकर करू भात के लिए सबके घरों में करेला बांटते आ रहा हूं, ताकि उन्हें करेले की किल्लत न हो। 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english