निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर ने रामकी कंपनी की बैठक लेकर दिये निर्देश
- किसी भी गली- मोहल्ले का क्षेत्र डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से वंचित ना रहे, यह सुनिश्चित करें
रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और रायपुर पश्चिम विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत और नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणी प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियता श्री योगेश कडु, उपअभियंता सुश्री कृष्णा राठी सहित रामकी कंपनी के रायपुर हेड मैनेजर श्री योगेश कुमार की उपस्थिति में बैठक लेकर रामकी कंपनी को रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डो में किये जा रहे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्य की समीक्षा कर इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये है।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने रामकी कपनी के रायपुर हेड मैनेजर को कहा कि रामकी कंपनी की गाडियां घरो में आकर 2 मिनट रूककर बिना कचरा लिए आगे बढ़ जाती है, जब तक रहवासी घर के अंदर जाकर कचरा लाते है तब तक गाडी आगे बढ़ जाती है और वे कचरा नहीं दे पाते है। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने रामकी कपनी के रायपुर हेड मैनेजर को रामकी कंपनी के सफाई वाहन चालको हेल्परो वार्ड सुपरवाईजरो की बैठक बुलाकर उन्हे यह निर्देश देने कहा है कि रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के 10 जोन के 70 वार्डो में किसी भी क्षेत्र के स्थान को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से वंचित ना रखा जाना सुनिश्चित किया जाये और प्रतिदिन नियमित सभी घरो से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शत प्रतिशत किया जाये। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने महापौर और रायपुर पश्चिम विधायक और निगम आयुक्त के निर्देशानुसार उक्त कार्य को प्राथमिकता के साथ प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग कर सुनिश्वित करने के निर्देश दिये है।



.jpg)
.jpg)

.jpeg)



Leave A Comment