महाराष्ट्र मंडल के केंद्रों में मनोरंजक खेलों संग मनाया जा रहा तीज महोत्सव
0- सिविल लाइन केंद्र में सोलह श्रृंगार स्पर्धा में मीना विभूते विजेता
0- चौबे कॉलोनी में धनश्री सावन क्वीन, म्यूजिकल चेयर गेम में नीलिमा अव्वल
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के सिविल लाइन महिला केंद्र ने तीज आवर्ण में परंपराओं के साथ देशभक्ति का भाव भी नजर आया। वहीं चौबे कॉलोनी केंद्र की महिलाओं ने रोचक गेम्स के साथ टीवी सीरियल के पात्रों की हास्य से ओतप्रोत नकल कर खूब मनोरंजन किया। सिविल लाइन केंद्र की हेमा बर्वे के घर पर आयोजित तीज महोत्सव में महिलाओं ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के नाम पर स्पर्धा रखी। इसमें सभी को अभिनय करने के साथ उनके कुछ सुप्रसिद्ध डायलाग बोलने थे।
इसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता भी रखी गई। इसमें प्रीति, मीना विभूते विजेता, ऋतिका पटवर्धन उप विजेता और तीसरे स्थान पर सीमा कानेटकर रहीं। इस अवसर पर शोभा जोशी, मंजिरी गोविलकर, कल्पना पटवर्धन, सुनंदा खानखोजे, नीता दलाल, विजया औरंगाबादकर, प्रीति, सुधा औरंगाबादकर, चित्रा फड़के, लीना केलकर, जयश्री केलकर, मनुजा काले, मीना ताई प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
नीलिमा म्यूजिकल चेयर गेम में बनीं विजेता
इधर चौबे कॉलोनी केंद्र की संयोजिका अक्षता पंडित ने बताया कि हरतालिका तीज पर तीज आवर्ण का आयोजन महाराष्ट्र मंडल भवन में किया गया। इसमें म्यूजिकल चेयर गेम हुआ, जिसमें नीलिमा डोंनगांवकर प्रथम और द्वितीय उज्ज्वला पुराणिक रहीं। इसी तरह सावन क्वीन धनश्री पेंडसे चुनीं गईं। टीवी सीरियल्स के पात्रों को लेकर महिलाओं के अभिनय को सभी ने खूब एंजाय किया। इसमें मनीषा वरवंडकर ने ‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल की अंगूरी भाभी का डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’, गौरी क्षीरसागर ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया बहन का डायलाग- टप्पू के पापा नाश्ता कर लो, अनुपमा बोधनकर ने गोपी बहू, संगीता निमोणकर ने ‘खिचड़ी’ सीरियल जयश्री, धनश्री पेंडसे ने दया बहन, अर्चना मुकादम ने मराठी सीरियल ‘घरों घरी मातीच्या चूली’ सुमित्रा सासू, प्राची डोनगंवाकर ने ‘खिचड़ी’ की हंसा भाभी और सुनीता कुलकर्णी ने मराठी सीरियल ‘भाग्यश्री’ का अभियन किया। इसमें प्रथम मनीषा वरवंडकर और द्वितीय गौरी क्षीरसागर रहीं। अंत में सभी ने गरबा किया। सभी ने मस्ती भरे डांस और गेम के साथ एंजॉय किया।



.jpg)
.jpg)

.jpeg)



Leave A Comment