ब्रेकिंग न्यूज़

 महाराष्‍ट्र मंडल में आज विराजित होंगे भगवान गणेश

0-  90 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम, पूरे 10 दिन हर आयुवर्ग के लिए होंगे विविध कार्यक्रम
रायपुर। महाराष्‍ट्र मंडल में बुधवार को प्रथम पूज्‍य श्री गणेश प्रतिमा की स्‍थापना की जाएगी। इस वर्ष मंडल में दुर्ग जिले के थनौद से लालबाग के राजा की विशेष गणपति प्रतिमा आर्डर देकर बनवाई गई है। प्रतिमा स्‍थापना के साथ ही 90 सालों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप गणेशोत्‍सव के सभी 10 दिन हर आयुवर्ग के सभासदों और बच्‍चों के लिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सचिव चेतन गोविंद दंडवते ने बताया कि चौबे कॉलोनी स्थित नवनिर्मित मंडल भवन की मुख्य लाॅबी में प्रथम पूज्‍य गणपति बप्‍पा की प्रतिमा की स्‍थापना बुधवार, 27 अगस्‍त को शाम सात बजे विकास तामस्‍कर और विनोद शेष करेंगे। इस अवसर पर आध्‍यात्मिक समिति की ओर से सामूहिक अथर्वशीर्ष पाठ किया जाएगा। अगले दिन गुरुवार को शाम चार बजे कला व सांस्‍कृतिक समिति की ओर से शालेय सामूहिक नृत्‍य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कला एवं संस्‍कृति समिति की समन्‍वयक भारती पलोसदकर के मुताबिक शुक्रवार को शाम सात बजे महाराष्‍ट्र मंडल के सभासदों के लिए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए ओपन मंच की आयोजन किया जाएगा। इसमें मंडल के आजीवन सदस्य एकल अभ‍िनय, नृत्‍य, गायन और हास्‍य परिहास के कार्यक्रम स्‍व. कुमुदनी वरवंडकर रंगमंच पर प्रस्‍तुत करेंगे। शनिवार को शाम सात बजे कला एवं संस्‍कृति समिति की ओर से शालेय सामूहिक नृत्‍य स्‍पर्धा का आयोजन किया गया है। इस नगर स्‍तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहले ही अनेक स्‍कूलों से सहमति मिल चुकी है।
शनिवार, 30 अगस्‍त को शाम सात बजे आचार्य रंजन मोडक निर्देशित हिंदी नाटक 'शिखंडी' का मंचन किया जाएगा। सखी निवास प्रभारी नमिता शेष के मुताबिक रविवार को शाम सात बजे महाराष्‍ट्र मंडल के सभी प्रकल्‍पों के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम होंगे। 
युवा समिति के समन्‍वयक विनोद राखुंडे ने बताया‍ कि सोमवार को दोपहर 12 बजे से शालेय निबंध, चित्रकला और वाद विवाद स्‍पर्धा का आयोजन किया गया है। तीन वर्गों में होने वाली इन स्‍पर्धाओं के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्‍कार के साथ प्रमाण पत्र देने की व्‍यवस्‍था की गई है। मराठी साहित्‍य समिति की ओर से मंगलवार शाम को सात बजे नागरिक संवाद का बौद्धिक आयोजन किया गया है। समिति की प्रभारी कुमुद लाड ने बताया कि इसमें शहर के अधिकारी, प्रबुद्धजन व आमंत्रित अतिथि’ राजधानी की सड़कों से कैसे हटाए जाएं मवेशी और श्‍वान’ विषय पर खुलकर अपने विचार रखेंगे। 
कला एवं संस्‍कृति के प्रभारी रंजन मोडक के अनुसार बुधवार तीन सिंतबर को शाम चार बजे से नगर स्‍तरीय कमल ताई शेष सुगम संगीत स्‍पर्धा का आयोजन किया गया है। अगले दिन गुरुवार को शाम सात बजे से कला एवं संस्‍कृति समिति के ‘मिले सुर हमारा’ ग्रुप के कलाकारों की ओर से संगीतमय कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया जाएगा। पांच सितंबर, शुक्रवार को शाम सात बजे मराठी और हिंदी नाटकों का मंचन किया जाएगा। प्रसन्‍न निमोणकर निर्देशित मराठी हास्‍य नाटक ‘चूक भूल द्यावी- घ्‍यावी’ मंचित किया जाएगा। इसके बाद अपर्णा कालेले निर्देशित हिंदी बाल नाटक ‘भरत मिलाप’ का मंचन होगा।
आध्‍यात्मिक समिति की समन्‍वयक आस्‍था काले ने बताया कि छह सितंबर, शनिवार को श्री गणेश प्रतिमा के समक्ष सामूहिक गणपति अथर्वशीर्ष पाठ किया जाएगा। तत्‍पश्‍चात हवन, महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। तत्‍पश्‍चात महादेव घाट में श्री गणेश प्रतिमा विसर्जित की जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english