प्रोजेक्ट वॉटर फॉर ऑल : हर नागरिक के लिए निःशुल्क शुद्ध पेयजल अब सुनिश्चित
- 9977222564 टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है शिकायत
रायपुर, । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम रायपुर द्वारा "वॉटर फॉर ऑल – निःशुल्क शुद्ध पेयजल हर नागरिक का अधिकार" अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, कैफे और खाद्य प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में यह अनिवार्य किया गया है कि ग्राहकों को गैर-बोतलबंद शुद्ध पेयजल निःशुल्क प्रदान किया जाए।
बोतलबंद पानी केवल तभी परोसा जाएगा जब ग्राहक स्वयं उसकी स्पष्ट माँग करेंगे। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जनजागरूकता को बढ़ाने हेतु नगर निगम द्वारा सभी जोनों में टीमों के माध्यम से पोस्टर और स्टिकर लगाए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए नागरिक रायपुर जिला कॉल सेंटर 9977222564 पर संपर्क कर सकते हैं।










Leave A Comment