नगर निगम जोन 5 ने डंगनिया रोहिणीपुरम और लाखेनगर में अवैध निर्माण हटाने कार्यवाही की
रायपुर -आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम निगम जोन 5 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 5 क्षेत्र के अंतर्गत डंगनिया रोहिणीपुरम में गायत्री हॉस्पिटल के पास किए गये अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गयी.
वहीं लाखे नगर में किये गये अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गयी.
आज अवैध निर्माण पर कार्यवाही नगर निगम जोन 5 नगर निवेश विभाग द्वारा नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक के मार्गदर्शन में सहायक अभियंता श्री नागेश्वर राव रामटेके, उप अभियंता श्री टिकेंद्र चंद्राकर की उपस्थिति में की गयी.










Leave A Comment