रायपुर नगर निगम द्वारा वर्षा जल संरक्षण हेतु सराहनीय पहल
*0150 भवनों में 49 लाख 45 हजार 560 रू. सुरक्षा निधि हेतु जमा एफडीआर को राजसात कर भवनो में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किये0*
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा वर्षा जल संरक्षण के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की गई है। शासन के निर्देशानुसार 150 वर्गमीटर से अधिक के भूखण्डों के भवनों पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना अनिवार्य है जिसमें नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा वर्षा जल संचयन हेतु 150 वर्गमीटर से अधिक के भवनों पर एक माह की अवधि में लगभग 703 स्थानो में रैन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। इस दिशा में कार्यवाही को प्रभावी रूप से क्रियान्चित करने हेतु ऐसे भवन स्वामियों द्वारा जिनके द्वारा रेनवाटर हार्वेस्टिंग संरवनाओं को नियमानुसार स्थापित नहीं किया गया है. उनके विरूद्र कार्यवाही करते हुए कुल 150 प्रकरणों में राशि 49 लाख 45 हजार 560 रू की सुरक्षा निधि हेतु जमा एफडीआर शुल्क को राजसात करते हुए भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किये गये है इसके अतिरिक्त आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा समस्त जोनों को 5 लाख अंतर्गत शासकीय भवनों, उद्यानों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग कार्य किये जाने स्वीकृति प्रदाय की गई जिसमें से प्रस्तावित रेन वाटर हार्वेस्टिंग में 76 स्थानों जिनमें कार्यालय, स्कूल, मुक्तिधाम, बाजार, उद्यान, गौठान, सामुदायिक भवन, उप स्वास्थ केन्द्र सम्मिलित है मे रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य पूर्ण किया गया शेष शासकीय भवनों, उद्यानों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग कार्य प्रक्रियाधीन है एव जिन भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाये गये है ऐसे भवनों को चिन्हांकित करते हुए इस दिशा में नगर निगम द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
यह अभियान उप मुख्यमत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव की दूरदर्शी सोच, नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के कुशल नेतृत्व तथा वर्षा जल संरक्षण के प्रति उनके दृष्टिकोण का परिणाम है। साथ ही सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग डॉक्टर बसव राजू एस द्वारा निरंतर समीक्षा और मार्गदर्शन के फलस्वरूप रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशन में इस महत्वपूर्ण कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया गया। नगर पालिक निगम रायपुर का यह प्रयास शहर को जल संरक्षण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।










Leave A Comment