महापौर मीनल चौबे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था पदाधिकारियों से चर्चा की
शहीद स्मारक को और अधिक सुन्दर और आकर्षक स्वरूप देने किस तरह कार्य किया जा सकता है, संस्था के पदाधिकारी अपने सुझाव देवें, उनके सुझावो के अनुरूप शहीद स्मारक में आगे कार्य किया जायेगा
रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे से रायपुर नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था के पदाधिकारीगण सस्था के अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर खडेलवाल सहित पदाधिकारी श्रीमती बबिता नथानी, श्री सुरेश मिश्रा, श्री प्रभात केयूर भूषण, श्री अरूण दुबे, श्री अनिरूद्ध दुबे, श्री अखिलेश त्रिपाठी, श्री किशोर कुमार अगवाल, श्री मंगल सिंह, श्री चंद्रकात पाण्डेय, श्री राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, श्री प्रवीण दीक्षित, श्री धमेन्द्र पड्या, श्री किशन बाजारी, श्री महेश दुबे, रमा जोशी, रेखा जोशी, प्रभा शर्मा सहित मिले एव उन्हें रायपुर के शहीद स्मारक को लेकर ज्ञापन देकर चर्चा की।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था के पदाधिकारियों को चर्चा के दौरान कहा कि संस्था के पदाधिकारीगण यह जानकारी सुझाव के रूप में देवें कि रायपुर के शहीद स्मारक भवन को और अधिक सुन्दर और आकर्षक स्वरूप देने किस तरह कार्य किया जा सकता है। पदाधिकारियों के सुझाव के अनुरूप शहीद स्मारक भवन रायपुर में आगे कार्य किया जायेगा।










Leave A Comment