बिल्डर से अगले 10 वर्ष तक नई कॉलोनी में रहवासियों के लिए जल प्रदाय की व्यवस्था के प्रबंध की जानकारी लेना नगर निगम नगर निवेश अभियंतागण पूर्व निश्चित करें -महापौर मीनल के निर्देश
सड्डू अविनाश केपिटल होम्स 1, 2 में रहवासियों को जलसंकट की समस्या, संबंधित बिल्डर्स को बुलवाकर महापौर ने बिल्डर्स और क्रेता रहवासियों के मध्य अनुबंध की जानकारी मांगी
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर नगर निगम नगर निवेश विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे रायपुर नगर पालिक निगम नगर निवेश विभाग की ओर से सम्बंधित बिल्डर से रायपुर नगर निगम क्षेत्र में नई कालोनी में रहवासियों को अगले 10 वर्ष तक पेयजल प्रबंधन की व्यवस्था की जानकारी लेना सुनिश्चित कर लेवें।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम मुख्यालय में बिल्डर्स सर्व श्री आनंद सिंघानिया, रवि फतनानी, नत्थानी, राजपाल को बुलवाकर उनसे सड्डू अविनाश केपिटल होम्स 1, 2 के सम्बंधित बिल्डर्स और क्रेता रहवासियों के बीच हुए अनुबंध की जानकारी मांगी। सड्डू अविनाश केपिटल होम्स 1. 2 के रहवासियों के समक्ष गंभीर वर्तमान में जलसंकट की समस्या लगातार बनी हुई है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे को सड्डू अविनाश केपिटल होम्स 1, 2 के संबंधित बिल्डर्स ने जानकारी दी कि उन्होने नगर निगम नगर निवेश विभाग द्वारा कालोनी विकास अनुमति देने के बाद बिल्डर की कालोनी में फ्लैट मकान विकय करते समय क्रेता रहवासियों से अनुबंध किया है जिसमें जलसंकट में रहवासियों द्वारा स्वयं के व्यय से जलप्रदाय व्यवस्था करने का उल्लेख है।
नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय ने जानकारी दी कि सड्डू अविनाश केपिटल होम्स 1,2 में नगर निगम जोन 9 जल विभाग द्वारा वहां के संपवेल में एक चार इंची और चार दो इंची पाईप लाईन कनेक्शन दिये गये हैँ। नियमानुसार जल कर की राशि अविनाश केपिटल होम्स 1,2 की सम्बंधित सोसायटी द्वारा वहन की जा रही है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम नगर निवेश विभाग के अभियंतागण को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत बिल्डरो द्वारा कालोनी विकास अनुमति हेतु नक्शा स्वीकृति देते समय संबंधित आवेदक बिल्डर से अगले 10 वर्षों के लिए रहवासियों के लिए बिल्डर की कालोनी में जलप्रदाय प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था के संबंध में आवश्यक प्रबंधन किये जाने की जानकारी लेना पूर्व निश्चित कर लें।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा बिल्डर्स के साथ चर्चा के दौरान महापौर कक्ष में नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक श्री आभास मिश्रा, कार्यपालन अभियंता श्री आशुतोष सिंह, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा सीनियर कार्यपालन अभियंता जल श्री नर सिंह फरेन्द्र, सहायक अभियंता श्री सैय्यद जोहेब, श्री सोहन गुप्ता सहित जोन 9 जलविभाग के उपअभियंतागणों की उपस्थिति रही।

.jpg)








Leave A Comment