सीईओ जिला पंचायत ने स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था भोथली में प्रशिक्षण कार्य का लिया जायजा
0- बालोद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर निर्माणाधीन पीएम आवासों का किया औचक निरीक्षण
बालोद. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था भोथली में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुआंे से बातचीत कर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही सीईओ श्री चंद्रवंशी ने बालोद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का औचक निरीक्षण कर पीएम आवास के हितग्राहियों से बातचीत भी की। सीईओ चंद्रवंशी ने जिले के जनपद पंचायत गुरूर के ग्राम भोथली में जिला प्रशासन एवं ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से जनपद पंचायत गुरूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत भोथली में ग्रामीण श्रमिको को आत्मनिर्भर बनाने तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर सृजित करने के उद्देश्य से संचालित 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से सीधे बातचीत करते हुए उनके प्रशिक्षण कार्य एवं उनके द्वारा सीखी गयी तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले को वृहद आवास निर्माण का लक्ष्य आबंटित हुआ है जिसे निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण से अब आप केवल श्रमिक नहीं, बल्कि कुशल राजमिस्त्री बनने जा रहे हैं। जिससे आपको अपने गांव एवं स्थानीय स्तर पर ही पर्याप्त काम और सम्मानजनक आमदनी का अवसर मिलेगा। साथ ही प्रशिक्षणार्थियो ने बताया कि पहले वे केवल सामान्य मजदूरी का कार्य करते थे। लेकिन इस प्रशिक्षण से उन्हें नाप-जोख, ईट की चिनाई, प्लास्टररिंग, लेवलिंग और भवन निर्माण से जुड़ी कई नवीन तकनीके सीखने को मिल रहा है।
सीईओ श्री चंद्रवंशी ने बालोद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत उमरादाह के आवास लाभार्थी श्री विष्णु, श्री मदन, श्री राजुलाल, श्री अमरूराम, श्री रामकुमार, सदासिंग तथा ग्राम पंचायत पड़कीनाट के श्री अशोक एवं अन्य प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों से मुलाकत कर आवास निर्माण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान श्री चंद्रवंशी ने संबंधितों को हितग्राहियों के समास्याओ को संज्ञान लेते हुए जनपद एवं ग्राम पचायत के अमलो को मटेरियल, राजमिस्त्री एवं बैंक से संबंधित समास्याओ के निपटान कर हर संभव मदद उलपब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे हितग्राहियों के आवास निर्माण के कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर सके। इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment