दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
0- जिला पंचायत सहित विकासखण्ड मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों में महिलाओं ने श्रवण किया ‘‘दीदी के गोठ‘‘ कार्यक्रम
0- प्रत्येक माह के अंतिम दिन कार्यक्रम का होगा आयोजन
बालोद. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करने के लिए एक नई ऐतिहासिक पहल ‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम के रूप में की गई है। दीदी के गोठ' रेडियो कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज चौहान और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने प्रेरणादायी संदेश प्रेषित किए। उन्होंने महिलाओं के आत्मविश्वास और मेहनत से प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में आए सकारात्मक बदलाव को रेखांकित करते हुए कहा कि 'दीदी के गोठ' जैसी पहल महिलाओं की आवाज़ को घर-घर तक पहुँचाएगी। कार्यक्रम में बिहान की दीदियों की कहानी उन्हीं की जुबानी भी सुनाई गई।कार्यक्रम का प्रसारण जिला पंचायत बालोद सहित जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों में भी किया गया। जिला पंचायत बालोद में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी श्री नितेश साहू सहित बड़ी संख्या में बिहान से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने आकाशवाणी रायपुर केंद्र से प्रसारित दीदी के गोठ कार्यक्रम को देखा व सुना।
उल्लेखनीय है कि दीदी के गोठ कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की आवाज को पूरे समाज तक पहुँचाना, उनके संघर्ष और उपलब्धियों को सामने लाना तथा उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़कर सकारात्मक परिवर्तन की राह दिखाना है। इस कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की सफल महिलाओं की कहानियाँ सुनाई गई, कैसे उन्होंने संघर्ष और कठिनाइयों को पार कर अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूती हासिल की, बल्कि समाज में भी एक नई पहचान बनाई। आज छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं। उनका जीवन बिहान योजना से सकारात्मक रूप से बदला है। इनकी प्रेरणादायी कहानियाँ रेडियो की आवाज के माध्यम से हर गाँव और हर घर तक पहुँचेंगी, ताकि अन्य महिलाएँ भी आत्मनिर्भरता की राह पकड़ सकें।




.jpg)



.jpg)





Leave A Comment