भूमिहार समाज की तीज क्वीन बनीं ममता, आरती फर्स्ट व अमृता रहीं सेकंड रनरअप

-महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं
- टी सहदेव
भिलाई नगर। भूमिहार समाज की महिलाओं ने रविवार को सेक्टर 02 स्थित परशुराम भवन में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया। धूमधाम से मनाए गए तीजोत्सव में समाज की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर इंद्रधनुषी छटा के बीच फैशन शो भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉ ममता राय को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया, जबकि आरती शर्मा ने फर्स्ट रनरअप तथा अमृता सिंह ने सेकंड रनरअप का खिताब जीता। वहीं पूजा शर्मा ने वेल ड्रेस एवं मिक्की सिन्हा ने बेस्ट स्माइल का टाइटल अपने नाम किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति में समाज की महिलाओं ने अस्त्र शस्त्रों से लैस मां दुर्गा के आठ स्वरूपों को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसमें माता के सौम्य और रौद्र रूप के दर्शन हुए।
फिल्मी गानों पर हुआ जमकर नृत्य
पांच जजों के पैनल में डॉ सोनाली चक्रवर्ती, दीप्ति कौर खुराना, अश्वनी नागले, सीमा अग्रवाल तथा सरोज साहू शामिल थीं। इस मौके पर महिला विंग की प्रमुख अनीता सिंह, समाजसेविका सीमा सिंह तथा अधिवक्ता रेखा सिंह खास तौर पर मौजूद थीं। फैशन शो में विजेताओं के अलावा नीतू शुक्ला, कोमल सिंह, श्वेता राय और आशा राय ने भी कैटवॉक कर जलवा दिखाया था। दूसरी ओर महोत्सव में महिलाओं ने भोजपुरी, छत्तीसगढ़ी, तेलुगु तथा नए और पुराने दौर के फिल्मी गानों पर पेशेवर नर्तकियों की भांति जमकर नृत्य किया। अतिथियों का स्वागत पूजा और कोमल के नृत्य से हुआ। गीत-संगीत की प्रस्तुति वीना सिंह, रानी राय, आशा तिवारी, आरती राय, आनंदी राय और प्रेमा सिंह ने दी। तीजोत्सव का संचालन मोनालिका शुक्ला ने किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के नतीजे
अन्य प्रतियोगिताओं के नतीजों के मुताबिक सारी ड्रैपिंग में पूजा शर्मा प्रथम, ममता राय द्वितीय, आशा राय तृतीय, मेहंदी में सिम्मी प्रथम, अमृता सिंह द्वितीय, ज्योति सिंह तृतीय, मैकअप में साक्षी सिंह प्रथम, पूजा शर्मा द्वितीय, नीतू शुक्ला तृतीय, हेयरस्टाइल में सुषमा सिंह प्रथम, रुचि राय द्वितीय, आरती शर्मा तृतीय, रंगोली में रुचि राय प्रथम, ममता राय द्वितीय, फूड स्टाॅल में मंजू सिंह प्रथम, आशा तिवारी द्वितीय, अमलेश राय तृतीय रहीं, जबकि रीता सिन्हा को सांत्वना पुरस्कार से ही संतोष करना पड़ा। जहां नृत्य कला का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में इंदू राय, कुंदन शर्मा, अनीता शर्मा, शिल्पी शर्मा, रेणू पांडेय, सुमन राय, मीनाक्षी शर्मा, साधना और परिधि शामिल थीं, तो वहीं नीतू और सुमन ने भगवान की स्तुति भजन गाकर की।


.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment