ब्रेकिंग न्यूज़

 स्टारलाइट फाउंडेशन और श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन- तरंग 5.0

0- कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण एवं संरक्षण पर हुआ सार्थक संवाद
दुर्ग. स्टारलाइट फाउंडेशन एवं श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिन तरंग 5.0 कार्यक्रम एसएनजीवीबी ऑडिटोरियम भिलाई दुर्ग में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण एवं संरक्षण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का शुभारंभ पंजीयन, सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। फाउंडेशन की ओर से स्वागत संबोधन एवं ‘‘तरंग 5.0’’ की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की गई। स्वागत नृत्य से वातावरण उत्साहपूर्ण बना। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा की अध्यक्षता में विशिष्ट वक्ताओं ने अपने संबोधन में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सामाजिक सुधार को लेकर अपने विचार रखे। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्ट अतिथि, समाजसेवी, शिक्षाविद एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
   पहली पैनल चर्चा ‘‘जोखिम से लचीलेपन तक- स्वास्थ्य, आजीविका और सामाजिक सुधार के माध्यम से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा’’ विषय पर हुई, जिसमें राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री विशेश्वर पटेल, पद्मश्री फूलबासन बाई यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग मिशन वात्सलय के संयुक्त संचालक श्री नंदलाल चौधरी, जिला पंचयात सभापति श्रीमती श्रद्धा साहू एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मानसी गुलाटी ने विचार साझा किए। इसी क्रम में बच्चों को किट वितरण भी किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ‘‘विकसित छत्तीसगढ़’’ विषय पर नाट्य प्रस्तुति हुई, जिसने उपस्थित जनों को गहराई से प्रभावित किया। तत्पश्चात एनजीओ अवॉर्ड समारोह में विभिन्न श्रेणियों के तहत सक्रिय सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
   यूनिसेफ द्वारा ‘‘एनजीओ अधिक सामाजिक प्रभाव के लिए वित्तपोषण संसाधनों को कैसे सुव्यवस्थित कर सकते हैं?’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। दूसरी पैनल चर्चा ‘‘सीएसआर फॉर सोशल गुड’’ पर केंद्रित रही, जिसमें आईआईटी भिलाई के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट प्रो. सोमेश शर्मा, अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के प्रमुख श्री मनीष कश्यप और बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक श्री विपिन ठाकुर शामिल हुए। ‘‘स्टारलाइट्स विज़न 2030’’ की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई, जिसमें संस्था ने आने वाले वर्षों के लिए समाजहित में अपनी योजनाओं और लक्ष्य का उल्लेख किया। इस अवसर पर पद्मश्री फूलबसन बाई यादव और श्री नंदलाल चौधरी के विशेष संबोधन ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
   कार्यक्रम में लास्या डांस क्लब, बीआईटी दुर्ग द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसने कार्यक्रम को सांस्कृतिक विविधता और रंगारंगता प्रदान की। इसके अलावा डॉ. अनुपम कुमार तिवारी ने ‘‘उपयुक्त ग्रामीण तकनीक’’ विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। पूरे कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि संगठित प्रयासों और सकारात्मक दृष्टिकोण से ही महिलाओं और बच्चों के जीवन में स्थायी बदलाव संभव है। ‘‘तरंग 5.0’’ के माध्यम से स्टारलाइट फाउंडेशन ने सामाजिक चेतना और सहभागिता की नई लहर पैदा की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के अध्य्क्ष प्रतीक ठाकरे, आदित्य साकार, खुशी वर्मा, नितिन यादव एवं प्रणव यादव का योगदान रहा।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english