अवैध यूरिया परिवहन में बड़ी कार्रवाई, 600 बोरी यूरिया जब्त
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर कृषि विभाग की जिला स्तरीय टीम ने सरसींवा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने कोदवा स्थित तेजस्वनी ट्रेडर्स की जांच की, जहां स्टॉक पंजी और पीओएस रिपोर्ट में खाद का कोई उल्लेख नहीं पाया गया। वहीं, वाहन क्रमांक BR 02 GA 6848 से 600 बोरी यूरिया बरामद हुआ, जिसका कोई वैध बिल, रसीद या परिवहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि दुकान संचालक द्वारा 800 रुपये प्रति बोरी में यूरिया बेचकर कालाबाजारी की जा रही थी। यह अनुदान प्राप्त रासायनिक खाद का अवैध भंडारण और परिवहन है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 का उल्लंघन है। टीम ने तत्काल 600 बोरी यूरिया जब्त कर थाना सरसींवा की अभिरक्षा में रखा। कार्रवाई में तहसीलदार आयुष तिवारी, उर्वरक निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।












.jpg)
Leave A Comment