कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम तार्री में किया प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के कार्य का निरीक्षण
0- ग्राम सोहपुर में अमृत सरोवर का अवलोकन कर किया पौधरोपण
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने गुरूर विकासखण्ड के ग्राम तार्री पहुँचकर महिला स्व सहायता समूह द्वारा किए जा रहे प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट कार्य में लगे स्व सहायता समूह की दीदियों से चर्चा कर प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र में संचालित मशीन, बेलिंग, फटका एवं थे्रड के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्राम सोहपुर पहुँचकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर का अवलोकन किया। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अमृत सरोवर के समीप नीम के पौधे का रोपण भी किया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को पेड़-पौधों की महत्व की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करने तथा रोपे गए पौधों के सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही श्रीमती दुलौरिन बाई के नवनिर्मित आवास का निरीक्षण कर श्रीमती दुलौरिन बाई से आवास निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक जानकारी भी ली। उन्होंने श्रीमती दुलौरिन बाई को इस नवनिर्मित आवास में रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगाने की समझाईश दी। इसके अलावा उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित की जाने वाली सभी आवासों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग बनाने के निर्देश भी दिए।


.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment