कलेक्टर द्वारा किया गया वृक्षारोपण एवं विकास कार्य का निरीक्षण
भिलाई नगर। कलेक्टर अभिजीत सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए तारामंडल बाल उद्यान में वूमेन फॉर ट्री योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण किये हैं। साथ ही महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त राजीव कुमार पांडेय द्वारा भी पौधों का रोपण किया गया है। कलेक्टर द्वारा इस योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई । यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना से नगरपालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत 8000 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है । 40 उद्यानों व स्थलों में कुल 12500 पौधों का रोपण किया जाना स्वीकृत है। महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से वृक्षारोपण सह संरक्षण की योजना से बेरोजगार महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। वूमेन फॉर ट्री स्कीम शहर की हरियाली बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार प्रदान करते हुए सशक्त करने की भी योजना है ।
तत्पश्चात कलेक्टर नेहरू नगर पूर्व में निर्मित तारामंडल (प्लैनोटेरियम) का अवलोकन कर संचालन के संबंध में बारीकी से चर्चा किये। स्कूली बच्चों को तारामंडल में शैक्षणिक भ्रमण कराए जाने हेतु चर्चा किया गया है। साथ ही आम नागरिकों के भ्रमण हेतु प्रचार प्रसार की आवश्यकता के बारे में चर्चा किया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा भिलाई में चल रहे हैं निर्माण कार्य सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण भी किये हैं । वृक्षारोपण एवं अटल परिसर के निरीक्षण के दौरान आदरणीय महापौर नीरज पाल जी आयुक्त महोदय के साथ उपस्थित रहे ।
नेहरू नगर पूर्व स्थित नेहरू प्लेनेटोरियम का निरीक्षण किए। वूमेन फॉर ट्री योजना अंतर्गत उद्यान में पौधारोपण किये । समीपस्थ अटल परिसर के निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन किये । खुर्सीपार आई टी आई समीप गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है जिसका अवलोकन किया गया है। खुर्सीपार SLRM सेंटर का निरीक्षण कर खाद निर्माण व पृथकीकरण के कार्य की जानकारी प्राप्त किये । उसके बाद हुडको अंतर्गत निर्माणाधीन मंगल भवन का बारीकी से अवलोकन किए। निरीक्षण का सिलसिला इसके बाद भी आगे चलता रहा और इस कड़ी में
ग्राम सेमरिया स्थित निगम स्वामित्व की भूमि का अवलोकन किये और सीमांकन हेतु तहसीलदार को निर्देशित किये हैं। आगामी समय में सेमरिया में नगर निगम संबंधित बड़े योजना की तैयारी चल रही है । जिला कलेक्टर के द्वारा विभिन्न कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
भिलाई शहर को ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी के नाम से जाना जाता है केंद्र सरकार की वूमेन फॉर ट्री योजना के तहत किए जा रहे हैं वृक्षारोपण और विशेष तौर पर महिलाओं के लिए चल रहे विकास कार्यों को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की बहुत जल्द भिलाई की तस्वीर एक नए रूप में देखने को मिलेगी।
Leave A Comment