ब्रेकिंग न्यूज़

 तालपुरी से गणपति की विसर्जन यात्रा आतिशबाजी व धूमधड़ाके से निकली

 
- नेवई डैम में की गई गणपति की प्रतिमा विसर्जित  
-गणेशोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ, विभिन्न प्रतियोगिताएं और मनोरंजक गतिविधियां भी हुई आयोजित
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर हर्षोल्लास, धूमधड़ाके और आतिशबाजी के बीच विसर्जन यात्रा निकाली गई। यह यात्रा कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होते हुए शाम को नेवई डैम पहुंची जहां गणपति की प्रतिमा विसर्जित की गई, मुख्य प्रतिमा के साथ-साथ घरों में स्थापित छोटी छोटी प्रतिमाओं को भी जलमग्न किया गया। इस विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए भक्ति संगीत और छत्तीसगढ़ी व हिंदी फिल्मी गानों की धुन पर भावविभोर होकर जमकर नृत्य किया। विदाई के समय वक्रतुंड की एक झलक पाने के लिए सारी तालपुरी उमड़ पड़ी। 
क्लब हाउस में 27 अगस्त को  गणेश की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई थी। गणपति की विदाई से पहले पंडित अरुण शुक्ला ने विधिविधान से उत्तर पूजा की और उसके बाद गणपति की विदाई यात्रा निकाली गई। तालपुरी गणेशोत्सव समिति की देखरेख में ग्यारह दिनों तक चले इस उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ, विभिन्न प्रतियोगिताएं और मनोरंजक गतिविधियां भी रखी गईं। जिनमें प्रमुख रूप से गायन, टैलेंट शो, मटका फोड़, बच्चों और दंपतियों के लिए दमशराज, सरप्राइज गैम, हिंदी शब्दों की सही वर्तनी लिखना, अंत्याक्षरी, हाउजी, इमोजी देखकर गाने का मुखड़ा बताना, मनोरंजक और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी, गीत-संगीत, डांस शामिल हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ पूजोत्सव के सफल आयोजन में अहम योगदान देने वाले व्यक्तियों का स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया गया। उत्सव में विधायक ललित चंद्राकर कॉलोनी पहुंचकर गणपति के दरबार में माथा भी टेका। गणेशोत्सव में एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर देशमुख, पूर्व अध्यक्ष और अधिवक्ता असीम सिंह, पार्षद सविता ढवस, महिला समिति की अध्यक्ष और अधिवक्ता रेखा सिंह, पूर्व एल्डरमैन कीर्तिलता वर्मा, ओपी मिश्रा, जे मनहरण, महेश विश्वकर्मा, अरुण कुमार, हरीश बैतुले, किरण बघेल की सक्रिय भूमिका रही। गणेशोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन रात्रिकालीन भोग की व्यवस्था की गई थी।
 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english