युवाओं एवं स्व सहायता समूह के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर
-19 सितम्बर तक कर सकते है पंजीयन
महासमुंद / जिले के युवक-युवतियों एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसमें 12 दिवसीय फास्ट फूड उद्यमी (केक एवं बेकरी प्रोडक्ट), 13 दिवसीय सीसीटीव कैमरा इंस्टालेशन एवं 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण शामिल है। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 19 सितम्बर 2025 तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो एवं न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण अंकसूची आवश्यक है। पंजीयन एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाईल नम्बर 83194-62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाईल नम्बर 91310-65767 प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक संपर्क कर सकते है तथा क्यू आर कोड स्कैन करके भी पंजीयन कर सकते हैं।

.jpg)










.jpg)

Leave A Comment