ब्रेकिंग न्यूज़

 राजनांदगांव जिले में स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान का शुभारंभ

- कलेक्टर ने जिलेवासियों से स्वच्छता को अपने जीवन शैली में अपनाने का किया आह्वान
-  अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति किया जा रहा जागरूक
- जिले के सभी विकासखण्डों एवं ग्राम पंचायतों में ली गई स्वच्छता शपथ
राजनांदगांव  । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। कलेक्टर ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि स्वस्थ और समृद्ध समाज की आधारशिला है, जिसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है। स्वच्छता को जनमानस की आदत बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। स्वच्छता हर नागरिक का दायित्व है। जनसहभागिता से ही इसका स्थायी प्रभाव दिखाई देगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सुरूचि सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक ग्रामों में सतत स्वच्छता गतिविधियां संचालित होगी और अधिक से अधिक ग्रामीणों को जोड़ा जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के नेतृत्व में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सुरूचि सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान की शुरूआत जिले के सभी विकासखण्डों एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम के साथ हुई। ग्राम पंचायत आरी में जिला पंचायत सभापति श्रीमती जागृति चुन्नी यदु ने शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं ग्राम पंचायत बोदेला में जनपद पंचायत डोंगरगांव की सभापति श्रीमती जाया तिमेश साहू ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का नेतृत्व किया। जिला समन्वयक डॉ. छोटे लाल साहू ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक जिले में स्वच्छता रैली एवं श्रमदान, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियां, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीवार लेखन एवं जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिलेभर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम से स्वच्छता का संदेश व्यापक रूप से फैला और ग्रामीणों ने अपने घर, गली, मोहल्ले गांव को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english