श्री विजय (तात्या) निमोणकर का निधन
रायपुर। ईशान हाइट महोबा बाजार रायपुर निवासी श्री विजय निमोणकर (तात्या) का 93 वर्ष की आयु में शुक्रवार देर रात निधन हो गया। वे प्रसन्न, जयदीप और प्रतिमा (सोनू) के पिता, प्रीति, वंदना, संगीता और चैतन्य मुंजे के ससुर, आकांक्षा, प्रद्युम्न, सुजय, प्रथमेश के दादा व अथर्व, कार्तिक के नाना थे। उनकी अंतिम यात्रा रविवार, 25 जनवरी को सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान से कोटा मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।



.jpg)







Leave A Comment