“प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां“ के तहत शासकीय कर्मचारियों ने जन्मदिन पर बच्चों के संग साझा की खुशियां
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना एवं न्योता भोज के अंतर्गत संचालित अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां“ का असर लगातार देखने को मिल रहा है। इस पहल के तहत रायपुर जिले के अधिकारी और कर्मचारी अपने जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए नन्हें बच्चों के साथ खुशी बांट रहे हैं।इसी क्रम में सहायक शिक्षक श्री गजेंद्र कुमार डहरजी ने शासकीय प्राथमिक शाला भेलवाडीह (विकासखंड अभनपुर) में तथा सहायक अभियंता श्री अभिषेक ताम्रकार ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-02, कुरा (ब्लॉक धरसीवां) में अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा और फल, बिस्किट तथा पौष्टिक आहार वितरित कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले के 24 कर्मचारियों को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एसएमएस और ई-कार्ड के माध्यम से शुभकामनाएं भेजी गईं। साथ ही, उन्हें पास के आंगनबाड़ी या विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित किया गया।




.jpg)



.jpg)



.jpg)

Leave A Comment